दैनिक शाह अलर्ट 18 अक्टूबर 2024

उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर मीरापुर में होने वाले उपचुनाव के भावी प्रत्याशी कांग्रेस लीडर अरशद राणा ने दिल्ली ए.आई.सी.सी में माननीय सांसद राज्यसभा इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग से की मुलाकात की।

अरशद राणा ने मीरापर उपचुनाव की रणनीतियां बताई अरशद राणा बोले मीरापुर उपचुनाव पर कांग्रेस गठबंधन रचेगा इतिहास।

इस मीटिंग के दौरान इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा सांसद बोले मीरापुर उपचुनाव कांग्रेस पार्टी दमखम के साथ लड़ेगी और सर्व समाज को साथ लेकर चुनावी बिगुल बजाया जाएगा यही नहीं रुक इमरान प्रतापगढ़ी ने और भी बहुत कुछ कहा इस मुलाकात के दौरान ।

अरशद राणा ने बताया है माननीय सांसद राज्यसभा इमरान प्रतापगढ़ी जो आज प्रदेश में नहीं देश में नहीं विदेशों तक दिलों पर राज करते हैं इमरान प्रतापगढ़ी वह शख्सियत है जिस पर राहुल गांधी सांसद और देश की मोहब्बतें की एक नई उम्मीद राहुल गांधी इमरान प्रतापगढ़ी पर अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी इमरान प्रतापगढ़ी को देकर जो विश्वास जताया था इमरान प्रतापगढ़ी रात दिन एक कर उसी जिम्मेदारी को पूरा करने में लगे हुए हैं।

और अल्पसंख्यकों के साथ-साथ सर्व समाज के लोगों के कार्य करने में मशगूल रहते हैं इमरान प्रतापगढ़ी वे चेहरा है जो युवाओं के साथ-साथ सभी छोटे बड़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सफर को पूरा कर लेते हैं।

और कभी किसी को सफर में थकान महसूस नहीं होने देते क्योंकि जब मुस्कुराहट का नाम आए तो इमरान प्रतापगढ़ी का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता इन्हीं चर्चाओं के साथ अरशद राणा ने आज बड़ी जानकारी दी।

आप देख रहे हैं शाह अलर्ट की एक खास रिपोर्ट

बैठक में समस्त पैट्रोल पंप स्वामियो को अवाश्यक दिशा निर्देश दिये गये|

आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 15.10.2024 को समय अपराहन 01.00 बजे तहसील खतौली में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।

जिसमें पूर्ति निरीक्षक व पूर्ति लिपिक तहसील खतौली क्षेत्रान्तर्गत समस्त डीजल/पेट्रोल पम्प के स्वामी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बैठक में समस्त पैट्रोल पंप स्वामियों को निम्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया -👇

  1. किसी भी दशा में पेट्रोल की बिक्री बोतल या कैन में अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में नहीं की जायेगी। जिससे उक्त के दुरूपयोग किये जाने की संभावना हो।
  2. सुनिश्चित करेंगें कि डीजल/पेट्रोल में किसी प्रकार का अपमिश्रण की शिकायत न मिले।
  3. अनाधिकृत भण्डारण व स्टाॅक वैरिएशन न हो।
  4. स्टाॅक व बिक्री सम्बन्धी रिकाॅर्ड अपडेटेड रूप से रखा जाये।
  5. मुफ्त हवा, पेयजल सुविधा, स्वच्छ प्रसाधन सुविधा, अग्निशमन यंत्र तथा प्राथमिक उपचार किट का रखरखाव सुनिश्चित करेंगें।
  6. तद्दिनांक के मूल्य की सूचना सहज दृश्य, स्थान पर डिस्पेंसिंग यूनिट पर दर्ज रखेंगे।
    उपरोक्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देशों के साथ बैठक समाप्त की गयी।


मुज़फ्फरनगर। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बे खतौली में उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा क्षेत्राधिकार खतौली व थानाध्यक्ष खतौली के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

Daily Shah Alert 13 October 2024

Daily Shah Alert 12 October 2024

मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने आज 11 अक्टूबर 2024 को महानवमी के अवसर पर एक अनोखी पहल की है।

उन्होंने महानवमी के अवसर पर तहसील खतौली में स्थित अपने सरकारी आवास पर कन्याओं को भोज कराया और भोज कराने के बाद सभी कन्याओं को उपहार के रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया एवं तुलसी का पौधा लगाकर प्रकृति को बचाने की सलाह दी। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पौधों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी और बताया कि घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और इससे ऑक्सीजन का लेवल भी बढ़ता है, एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की इस अनोखी पहल की सभी जगह जमकर प्रशंसा हो रही है और हर तरफ इस अनोखी पहल की लोग सराहना कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस तरह कार्य करने वाली एसडीएम पहली बार देखी है जो अपने कर्तव्य दायित्वों का निर्वहन करने के साथ-साथ जनता के साथ रहकर पर्यावरण को संतुलित रखने में नई नई पहल कर अपना योगदान भी करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *