शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष ज़हीर फ़ारूख़ी ने इंटर कॉलेज की स्थापना के लिए अपनी आठ बीघा जमीन दान कर दी है। उन्होंने इस ज़मीन का बैनामा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौंपा और इसके दस्तावेज डीआईओएस को भी भेजे हैं। इस पहल के बाद अब शासन की मंजूरी मिलते ही क्षेत्र में इंटर कॉलेज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

इस मौके पर ज़हीर फ़ारूख़ी ने कहा कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी पुरकाजी में इंटर कॉलेज की स्थापना नहीं हो सकी, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े-बड़े पदों पर रहने के बावजूद किसी ने शिक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे गरीब बच्चों को दूर-दराज के इलाकों में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते कई छात्र-छात्राएं आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं क्योंकि क्षेत्र में न ही हाई स्कूल है और न ही इंटर कॉलेज। यह स्थिति क्षेत्र के विकास पर सवाल खड़े करती है।

ज़हीर फ़ारूख़ी ने स्पष्ट किया कि जब तक कोई व्यक्ति व्यक्तिगत स्तर पर पहल कर स्कूल के लिए ज़मीन उपलब्ध नहीं कराएगा, तब तक कॉलेज का निर्माण संभव नहीं है। इसी सोच के तहत उन्होंने यह ज़मीन दान कर समाज में एक मिसाल कायम की है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह भविष्य में डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए भी प्रयासरत रहेंगे।यह कदम पुरकाजी क्षेत्र के लिए न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सवारेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *