Breaking
27 Apr 2025, Sun

सपा जिलाध्यक्ष का कड़ा संदेश :- फर्जी विधानसभा प्रभारी बताने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई…

शाह अलर्ट

सिकंदर अली
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट न्यूज़ ✍️


सहारनपुर: समाजवादी पार्टी में बढ़ती अनुशासनहीनता को लेकर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बड़ा बयान जारी किया है- उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी- जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी ने किसी प्रभारी की नियुक्ति नहीं किया गया है-

चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि कुछ लोग फर्जी तरीके से स्वयं को प्रभारी घोषित कर रहे हैं- यह पार्टी नियमों के खिलाफ है- उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी- उनका यह बयान विशेष रूप से उस घटनाक्रम के बाद सामने आया है-

जब महानगर मेँ पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा द्वारा स्वयं को नगर विधानसभा का प्रभारी बताते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स शहर में लगाए है – जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा- समाजवादी पार्टी नेतृत्व अब अनुशासन कायम रखने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी में है!!ll
रिपोर्ट : हसनैन गौड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *