नई दिल्ली । गाजा पट्टी से 76 जख्मी फिलिस्तीनी और 335 विदेशी लोगों ने बुधवार को मिस्र में प्रवेश किया।सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले बाद से यह पहला मौका है, जब इतनी संख्या में लोग मिस्र पहुंचें।इजरायल की ओर से जबालिया में मंगलवार को किए गए हवाई हमले में करीब 50 लोग मारे गए थे तथा 150 अन्य घायल हुए थे। इसके एक दिन बाद बुधवार को इज इजरायल ने गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में विस्फोट किया।पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक घायल 76 फिलिस्तीनियों को एबुलेंस के जरिए मिस्र में लाया गया, जबकि 335 विदेशी नागरिकों को छह बसों के जरिए यहां लाया गया। यह जानकारी रफाह में स्थित मिस्र के एक अधिकारी ने दी।अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कांग्रेस को बताया कि 400 अमेरिकी और उनके करीबी रिश्तेदारों सहित करीब 1,000 लोग गाजा में फंसे हुए हैं, जो वहां से निकाले जाने की अपील कर रहे हैं। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास कमांडर इब्राहिम बियारी को मार डाला हैं।