आज फिर कुछ जगह सड़क पर सो रहे लोगो को भिजवाया रेन बसेरे,
कल निरीक्षण के दौरान जिन को भिजवाया गया था रेन बसेरे आज फिर दौबारा साईं धाम रेलवे रोड पर पहुँच किया गया चेक,
कोई नही मिला आज सड़क पर सब रैन बसेरों में मिले मौजूद, कम्बल भी किये गए वितरित,
दूसरी और नगर पालिका चैयरमैन मीनाक्षी स्वरूप भी अपनी टीम के साथ आज खुद निरीक्षण कर रही हैं। नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे रैन बसेरे में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो अस्थाई रैन बसेरे में रुके लोगो से की बात, चैयरमैन मीनाक्षी स्वरूप नगर पालिका टीम के साथ रेलवे रोड, महावीर चौक, शिव चौक पहुँची।