शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर, (Shah Alert)। उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में AIMIM के सीनियर लीडर अरशद राणा की बेटी ऐश जमाल को उर्दू अवार्ड से नवाजा गया है।

AIMIM के सीनियर लीडर अरशद राणा की बेटी ऐश जमाल अजमत अली खान कॉलेज, मुजफ्फरनगर में नौवीं क्लास की स्टूडेंट हैं और उन्होंने 7 साल की उम्र में कुरान पाक हिफ़्ज़ कर लिया था।

AIMIM के सीनियर लीडर अरशद राणा अभी हाल ही में हुए मीरापुर उपचुनाव में ए आई एम आई एम पार्टी से चुनाव भी लड़े हैं अरशद राणा एक दैनिक शाह अलर्ट अखबार के संपादक हैं अरशद राणा सोशल मीडिया में एक्टिव रहते हैं और सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं ।

अब उनकी बेटी एस जमाल ने भी अजमत कॉलेज में भी अपने उर्दू ज़बान का परचम लहराया है।

आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर अजमत अली खान कॉलेज में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से हुए उर्दू मुकाबले में AIMIM के सीनियर लीडर अरशद राणा की बेटी ऐश जमाल को अवार्ड और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *