बदायूं । उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के उसावा क्षेत्र में सोमवार सुबह स्कूल वैन और स्कूल बस की भिडंत में चार छात्र-छात्राओं और एक चालक की मौत हो गई जबकि 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर बनी हुयी है।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव नवीगंज के निकट आज सुबह करीब आठ बजे एसआर पीएसी इंग्लिश मीडियम स्कूल गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने से भिडंत हो गई। इस हादसे में वैन में सवार खुशी (6),पारुल (9), हर्षित (9) समेत चार छात्र छात्राओं और चालक ओमेंद्र (28) की मौत हो गयी।
श्री कुमार ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल ही म्याऊ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के उपरांत राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम लगातार घायल बच्चों का उपचार करने में जुटी हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जानकारी मिली है कि स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली छात्र सवार किए गए थे, स्कूल वैन सड़क पर अचानक से गड्डा आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और मानकों के विपरीत सवारी बैठाए जाने को लेकर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।