पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, अरशद राणा और क्लब अध्यक्ष राव गुलबहार ने किया शिरकत, 300 से अधिक पत्रकारों को मिला सम्मान
V.I.P. PRESS CLUB की 6वीं वर्षगांठ और पत्रकार सम्मान समारोह देहरादून में आयोजित। पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, अरशद राणा और राव गुलबहार ने शिरकत की। 300 से अधिक पत्रकारों को निडर पत्रकारिता और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया गया।
देहरादून, (Shah Alert) । V.I.P. PRESS CLUB उत्तराखंड द्वारा नगर निगम टाउन हॉल, देहरादून में आयोजित 6वीं वर्षगांठ और पत्रकार सम्मान समारोह ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लगभग 300 पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मीडिया की स्वतंत्रता, निष्पक्षता और पत्रकारों के अधिकारों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी, चिकित्सक और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। सैकड़ों पत्रकारों को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता, जनहित से जुड़े मुद्दों की निडर रिपोर्टिंग और समाज में जागरूकता फैलाने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
V.I.P. PRESS CLUB पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
कार्यक्रम में V.I.P. PRESS CLUB के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गुलबहार ने कहा, “पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाजसेवा का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होते हैं, जो सच्चाई को उजागर करने का साहस रखते हैं। हमारा क्लब पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और उनके सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयासरत है।”
सम्मानित अतिथियों ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना की
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. कर्ण सिंह सैनी, ABS इंफ्रासिटी के डॉ. मोईनुद्दीन इदरीसी, हरिद्वार के समाजसेवी हाजी खालिद, मेगासिटी हॉस्पिटल के डॉ. हर्षवर्धन सिंह, मैक्स हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी डायरेक्टर डॉ. शमशेद द्विवेदी, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु कोचर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार राव इमरान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने अपने विचार रखते हुए पत्रकारों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की मज़बूत नींव हैं और उनके अधिकारों की रक्षा करना समाज की जिम्मेदारी है।
संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने V.I.P. PRESS CLUB को और मज़बूत बनाने का संकल्प लिया। सभी ने मिलकर संगठन को आगे बढ़ाने और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम का समापन सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद प्रमाण पत्र वितरित कर और सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
यह आयोजन पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक मंच साबित हुआ और इसे व्यापक सराहना मिली।