मुजफ्फरनगर, नई मंडी:16 वर्षीय नाबालिग के साथ दो साल पहले हुई अमानवीय घटना ने अब नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, आरोपियों ने पहले जबरन कुकर्म किया और फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया। पीड़ित के चाचा असवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी मनसूर, शाबान और सूफियान समेत अन्य लोग वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय से नाबालिग का शोषण कर रहे थे।
शोषण की हदें पार, नए लोगों को भेजा गया पीड़ित के पास
परिवार का कहना है कि आरोपियों ने नाबालिग को एक तरह से व्यापार के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। उसे अलग-अलग नए लोगों के पास भेजा जाने लगा। इस दौरान अब्दुल मालिक और हसीन ने भी शारीरिक शोषण किया।
मस्जिद से लौटते वक्त रोका, फिर दी खौफनाक धमकी11 मार्च 2025 की रात जब पीड़ित नमाज पढ़कर लौट रहा था, तब रास्ते में उसे रोककर धमकाया गया। आरोपियों ने कहा कि अगर वह उनकी मांगें नहीं मानता, तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी और घर पर हमला होगा।
चार गिरफ्तार, लेकिन परिवार डरा हुआ पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी डरा हुआ है। परिवार पर जबरदस्त दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे केस वापस ले लें।
वीडियो तलब, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की संभावना है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा? या फिर दबाव में आकर न्याय की उम्मीद छोड़नी पड़ेगी?