जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश के अनुपालन में एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी के नेतृत्व में आज “तहसील आपके द्वार” कार्यक्रम ग्राम नावला में आयोजित किया गया.
—— आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होने पर ग्रामवासियों द्वारा एसडीएम मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की सराहना
Shah Alert
मुजफ्फरनगर । आज दिनांक 04.04.2025 को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा के निर्देश पर आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर करने के अनुपालन में उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी के कुशल नेतृत्व में “तहसील आपके द्वार” कार्यक्रम ग्राम नावला में आयोजित किया गया।
जिसमें राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, आपूर्ति, पुलिस, विद्युत, पशुपालन आदि से संबंधित कैंप लगाए गए व सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक व्यवस्थाओं सहित उपस्थित रहे। कैंप में स्थानीय किसानों /ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया तथा विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याओं को एसडीएम खतौली के समक्ष रखा।
जिस पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही उनके ग्राम में ही निस्तारण करा दिया गया ।
जिस पर उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की भी ग्राम वासियों ने प्रशंसा की। कैंप में उपजिलाधिकारी खतौली द्वारा जमीनी स्तर पर संचालित विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं के बारे में किसानों एवं उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को अवगत कराया “तहसील आपके द्वार” कैंप में संबंधित विभागों से प्राप्त शिकायतो का मौके पर ही एसडीएम ने निस्तारण करा दिया।
आपूर्ति, विकास, समाज कल्याण, कृषि, विद्युत आदि से कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 8 शिकायतों का एसडीएम खतौली ने संबंधित अधिकारियों से मौके पर ही निस्तारण कराया।
शेष 01 शिकायत न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित होने के कारण आवेदकों को अवगत करा दिया कि इनका निस्तारण माननीय न्यायालय से ही संभव है।
एसडीएम ने मौके पर कृषको/लाभार्थियों को आवंटन प्रमाण पत्र, घरौनी आदि का वितरण भी किया। इस दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सभी किसान/ग्रामवासियों से अनुरोध किया कि सभी किसान अपना-अपना किसान फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण भी शीघ्र करा लें।
स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि प्रशासन की यह बहुत ही अच्छी पहल है हमें अपने ग्राम में ही समस्याओं का समाधान मिल रहा है। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी के द्वारा हमारी समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कराया है।
सभी ने एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की कार्यशैली की भी जमकर सराहना की। उपस्थित किसानों /ग्रामवासीगणों द्वारा बताया गया कि त्वरित समाधान करने वाली एसडीएम पहली बार देखी है जो कि हर किसान की समस्याओं को स्वयं सुनकर उनका समाधान करती हैं।
उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन एवं प्रशासन की पहली प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी कर्मचारी आम जन मानस की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे तथा खंड विकास अधिकारी खतौली निर्देशित किया की विशेष अभियान चलाकर पेंशन से संबंधित शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित करेगी।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी, खंड विकास अधिकारी खतौली, नायब तहसीलदार खतौली श्री अमित रस्तौगी, पशु चिकित्सा अधिकारी, एडीओ (पंचायत) एडीओ (समाज कल्याण), पूर्ति निरीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जेई (विद्युत),पुलिस, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल आदि अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
“क्या काली पट्टी बांधना अब गुनाह है? मुज़फ्फरनगर में सैकड़ों मुसलमानों को मिला 2 लाख का मुचलके वाला नोटिस!”
दैनिक शाह अलर्ट 05 अप्रैल 2025
संसद में बिल पास होने के बाद मुस्लिमों में भारी नाराजगी.