मुज़फ्फरनगर कोतवाली में आज भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव ने थाना प्रभारी आईपीएस राजेश धुनावत पर अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया है।
धरना उस समय शुरू हुआ जब दाल मंडी क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति के घर के बाहर बना चबूतरा और लैट्रिन कुछ दबंगों द्वारा तोड़ दिया गया। भाकियू के अनुसार यह चबूतरा करीब 70 वर्षों से बना हुआ था। आरोप है कि दबंगों ने नगर पालिका के कुछ अधिकारियों से मिलीभगत कर निर्माण को गिरवा दिया।
गुलबहार राव का कहना है कि जब वह अपने कार्यकर्ताओं और पीड़ित के साथ इस मामले की शिकायत दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे, तो वहां मौजूद थाना प्रभारी राजेश धुनावत ने न केवल शिकायत सुनने से इनकार कर दिया, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
घटना से आक्रोशित होकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में किसान और यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
फिलहाल, इस मामले को लेकर प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।