मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा टाउन हॉल रोड से चाट बाजार हटाए जाने के विरोध में धरने पर बैठे व्यापारियों को आखिरकार राहत की सांस मिली है। बुधवार को चाट बाजार व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात की, जिसमें डीएम ने स्पष्ट किया कि चाट बाजार को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि उसे किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानांतरण के बाद नई जगह पर बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने इस दिशा में कार्यवाही के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह को दिए।
व्यापारियों की चिंता, स्थान को लेकर जताई असहमति हालांकि नगर पालिका द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक स्थानों को व्यापारियों ने असुविधाजनक बताया। उनका कहना है कि ग्राहक केवल टाउन हॉल क्षेत्र में ही आते हैं, और किसी अन्य स्थान पर उनका व्यापार प्रभावित हो सकता है। चाट व्यापारी ईश कौशल ने कहा, “अगर प्रशासन टाउन हॉल के बाहर हमें एक सीमित दायरा निर्धारित कर दे, तो हम उसका पालन करेंगे।”
हालांकि नगर पालिका द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक स्थानों को व्यापारियों ने असुविधाजनक बताया। उनका कहना है कि ग्राहक केवल टाउन हॉल क्षेत्र में ही आते हैं, और किसी अन्य स्थान पर उनका व्यापार प्रभावित हो सकता है। चाट व्यापारी ईश कौशल ने कहा, “अगर प्रशासन टाउन हॉल के बाहर हमें एक सीमित दायरा निर्धारित कर दे, तो हम उसका पालन करेंगे।”
बीकेयू और व्यापारी संगठनों का समर्थ
नबैठक में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी, व्यापारी नेता सुमित खेडा समेत तमाम व्यापारी मौजूद रहे। राठी ने बताया कि डीएम ने शहर के कुछ अन्य स्थानों की जानकारी दी है, जिन्हें व्यापारी जल्द ही जाकर देखेंगे। यदि कोई स्थान उपयुक्त पाया गया, तो वहीं चाट बाजार बसाया जाएगा, अन्यथा पहले की तरह टाउन हॉल के बाहर लगाया जाएगा।
जनता और संगठनों का मिला समर्थन गौरतलब है कि चाट बाजार बंद होने के बाद से व्यापारियों का टाउन हॉल के बाहर धरना जारी था, जिसे विभिन्न संगठनों और आम जनता का भी समर्थन मिला। प्रशासन ने बताया कि चाट बाजार से ट्रैफिक जाम और विवादों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, इसी कारण इस साल चाट बाजार का ठेका भी नहीं छोड़ा गया था।
अब जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद व्यापारियों में संतोष है, लेकिन अंतिम निर्णय उपयुक्त स्थान के चयन के बाद ही लिया जाएगा।