Breaking
24 Apr 2025, Thu

मक्का की धरती से निकला सोने का खजाना: सऊदी अरब बनेगा नया गोल्ड सुपरपावर?

शाह अलर्ट

सऊदी अरब से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इस्लामिक दुनिया के सबसे पवित्र शहर मक्का की धरती ने अब सोने की चमक बिखेर दी है। मक्का के अल खुरमा गवर्नरेट में सोने का एक विशाल भंडार मिला है, जो खनन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है।

125 KM तक सोने की संभावनाएंइस नई खोज के अनुसार, जबल अल-गदरा से लेकर बीर अल-तवीला तक लगभग 125 किलोमीटर लंबा क्षेत्र सोने से समृद्ध हो सकता है। माडेन (MA’ADEN) कंपनी द्वारा की गई ड्रिलिंग में एक टन मिट्टी में 10.4 ग्राम से लेकर 20.6 ग्राम तक सोने की मौजूदगी का संकेत मिला है।

मंसूराह मसारा के पास मिला नया भंडारयह नया क्षेत्र सऊदी की पहले से चर्चित और आधुनिक खदान मंसूराह मसारा के पास है, जहां पहले ही 7 मिलियन औंस सोने की पुष्टि हो चुकी है। हर साल यहां से 2.5 लाख औंस सोना निकाला जाता है।

MA’ADEN और सऊदी सरकार की बड़ी योजनाMA’ADEN कंपनी के CEO रॉबर्ट विल ने इस खोज को “वैश्विक गोल्ड इंडस्ट्री में सऊदी की नई शुरुआत” बताया है। गौरतलब है कि इस कंपनी में Public Investment Fund (PIF) की 67% हिस्सेदारी है और यह परियोजना सऊदी के विजन 2030 का हिस्सा है।

आर्थिक क्रांति की ओर सऊदी अरब सोने की इस खोज से सऊदी की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिलने जा रही है।

देश में नई नौकरियां उत्पन्न होंगी विदेशी निवेश को मिलेगा बढ़ावा राजस्व में बड़ा इजाफा संभावित वैश्विक गोल्ड मार्केट में सऊदी की मजबूत एंट्री अब सवाल ये है कि क्या तेल के बाद सऊदी अब “सोने” की ताकत बनकर उभरेगा?

क्या यह खोज मक्का की पवित्र धरती को दुनिया की सबसे अमीर धरती बना देगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *