Breaking
24 Apr 2025, Thu

PM आवास पर CCS की आपात बैठक शुरू: पहलगाम हमले पर हो सकता है बड़ा फैसला

शाह अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं। पूरे देश में गुस्से और आक्रोश का माहौल है। इस गंभीर स्थिति के मद्देनज़र प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक जारी है।

बड़े फैसले की उम्मीद सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने पर विचार किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष अधिकारी इस बैठक में मौजूद हैं।

गृहमंत्री श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम का दौरा किया और हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की और सुरक्षाबलों को आवश्यक निर्देश दिए।

सेना का पलटवार जारी भारतीय सेना ने बैसारन क्षेत्र में ऑपरेशन तेज़ कर दिया है, जहां यह हमला हुआ था। अब तक दो आतंकियों को ढेर किया जा चुका है और क्षेत्र को पूरी तरह घेर लिया गया है। सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

जम्मू में प्रदर्शन हमले के विरोध में भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों ने जम्मू में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

देश मांग रहा है जवाब इस हमले ने एक बार फिर देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब निगाहें CCS बैठक पर टिकी हैं

क्या सरकार आतंक के खिलाफ नई नीति अपनाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *