मुजफ्फरनगर।
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी में बारात में शामिल कुछ युवकों को कारों की छत पर चढ़कर डांस करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन कारों का चालान किया है।
जानकारी के अनुसार, फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा से एक बारात रसूलपुर दभेड़ी पहुंची थी। लड़की के घर के बाहर बारातियों ने अचानक जश्न में कारों की छतों पर चढ़कर डांस करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। उमरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने बताया कि कारों की छत पर डांस करने की पुष्टि होने पर संबंधित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन कारों का चालान किया गया है।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का हुड़दंग करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ती है। पुलिस ने बारातियों को भी भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने की सलाह दी है।
(नोट: वायरल वीडियो में बारातियों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।)