शाह अलर्ट

सिकंदर अली
जिला प्रभारी शाह अलर्ट न्यूज़ ✍️
✍️सहारनपुर-

देवबंद स्थित डाक बंगले में लोकसभा सांसद इमरान मसूद एवं एमएलसी शहनवाज़ खान की संयुक्त उपस्थिति में जन सुनवाई दिवस का सफल आयोजन किया गया- कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र से आए नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनके समाधान हेतु संबंधित विभागों को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए गए- जन सुनवाई के दौरान सांसद इमरान मसूद ने स्पष्ट शब्दों में कहा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास है- हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जाति या धर्म के व्यक्ति के साथ अन्याय न हो- सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा हमारा संकल्प है- वहीं एमएलसी शहनवाज़ खान ने भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से संवाद करते हुए कई समस्याओं का तत्काल समाधान कराया और जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार और जनप्रतिनिधि जनहित में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं- इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नगर अध्यक्ष, प्रमुख समाजसेवी कार्यकर्ता एवं फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे- जन सुनवाई दिवस का आयोजन पूर्णतः जनकल्याण को समर्पित रहा और आमजन ने इसे सराहा!
इस दौरान प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि एड. अहमद अली गौड़, साद सिद्दीकी, राहत खलील, अतीक अहमद, नेता इमरान गौड़, राजपाल करणवाल, माज़ नबी सिद्दीकी, नबील उस्मानी, राव फारुख अली,चौधरी वसीम भूरा आदि मौजूद रहे!
रिपोर्ट : हसनैन गौड़ / शहाब नबी सिद्दीकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *