शाह अलर्ट

आज श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का विषय था ‘संविधान में नागरिकों के कर्तव्य‘। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप डॉ0 कलम सिंह, (प्रो0 समाजशास्त्र, डी0 ए0 वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर), श्री संजीव सुमन, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर), श्री अनिल कुमार, (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर) सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजज के चैयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। महाविद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया।


कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक देश में व्यक्ति की भूमिका देश की प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होने के साथ-साथ एक विकसित देश की मांग भी है।


इसके बाद विधि विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम छात्रा ओशी सिंह ने कहा कि नागरिक कर्तव्य से तात्पर्य उन कार्यों से है जिन्हें किसी भी देश के नागरिकों को अवश्य पूर्ण करना होता है। छात्रा सानिया ने कहा कि नागरिक कर्तव्य तथा नागरिक जिम्मेदारियों को अनेक अवसरों पर समान समझा जाता है जबकि दोनों धारणाओं के बीच यह अन्तर है कि नागरिक कर्तव्य अनिवार्य है, जबकि नागरिक जिम्मेदारियां वैकल्पिक होती हैं। छात्रा हुरैन ने भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों के विषय में विस्तार से वर्णन किया। छात्र अयान ने कहा कि नागरिकों के कर्तव्य अनिवार्य गतिविधि है जिन्हें समाज के अधिकांश सदस्यों को पूरा करना होता है। जिनके बदले में समाज से लाभ प्राप्त होता है।
इसके पश्चात विधि विभाग के प्रवक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रवक्ता श्रीमति सोनिया गौड ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक सशक्त राष्ट्र की पहचान है। जिसका राष्ट्र सेवा में बड़ा योगदान होता है। डॉ0 हिना गुप्ता ने कहा कि समाज और देश में रहते हुए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए।
इसके पश्चात वक्ताओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम श्री संजीव सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर ने कहा कि केवल सरकार द्वारा नियम बनाना या कार्यक्रम चलाना ही पर्याप्त नहीं है। यदि हमें देश को ऊँचाईयों पर ले जाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा।

श्री अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर ने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य सहगामी हैं। जब हम समझते हैं कि समाज में रहकर हमारे कुछ अधिकार हैं तो हमें यह भी समझना चाहिए कि हमारे कुछ कर्तव्य भी बनते हैैं। डॉ0 कलम सिंह, (प्रो0 समाज शास्त्र, डी0 ए0 वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर) ने कहा कि हमें संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों को जानना चाहिए एवं पूरी निष्ठा से इनका पालन करना चाहिए। तभी हम समाज का विकास कर सकते हैं।

श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजज के चैयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं समस्त अतिथियों के द्वारा विधि विभाग के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका अभार व्यक्त किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री प्रशांत चौहान द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रवक्तागण संजीव तोमर, सोनिया गौड़, राममनु प्रताप सिंह, अकांक्षा त्यागी, डॉ0 हिना गुप्ता, गोल्डी त्यागी,  डॉ0 जय कुमार, श्री अमितोष कुमार, कु0 प्रीति और श्री त्रिलोक आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *