शाह अलर्ट


श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर अनेको प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बी फार्मा के चतुर्थ वर्ष के छात्रों के द्वारा किया गया जिसमें शिक्षकों ने उनका मार्गदर्शन कर इसे सफल बनाया।  कार्यक्रम के दौरान अनेकों प्रतियोगिता रखी गई जिसमें सबसे पहले रंगोली प्रतियोगिता का आरंभ किया गया।

इस प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा विभिन्न सुंदर कला-कृतियों का निर्माण किया गया जो की फार्मेसी सप्ताह के अस्तित्व पर प्रकाश डालती दिखी। इस प्रतियोगिता में बी फार्मा फर्स्ट ईयर से रक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही बी फार्मा द्वितीय वर्ष से खुशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं  विजुअल और नजमा तृतीय स्थान पर रहे ।
इसके बाद छात्रों ने पोस्टर एंड मॉडल कंपटीशन में प्रतिभाग किया जिसमें छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमे प्रथम वर्ष की छात्रा स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के तृतीय पड़ाव में निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसमें छात्रों ने न्यू प्रोडक्ट लॉन्चिंग थीम पर 1000 शब्दों का निबंध प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में बी फार्मा द्वितीय वर्ष से खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इस कार्यक्रम के अगले पड़ाव में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन को रखा गया जिसमें छात्रों ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसमें इकरा एवं अनुराग शर्मा ने प्रथम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर छात्रों के द्वारा ग्राम बढ़कली में मेडिकल कैंप लगाया गया जिसमें श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों के द्वारा ग्राम वासियों की अनेकों प्रकार की खून एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गई इस मेडिकल कैंप को सफल बनाने में बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा।


कार्यक्रम के अंत में श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डॉ. गिरेंद्र कुमार गौतम छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें फार्मेसी सप्ताह के महत्व के बारे में बताया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू, साबिया, टिंकू कुमार, ईशू कौशिक, संदीप कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार, सुमंत कुमार, सागर कुमार, रोहिणी गुप्ता, क्रांति साहू, तरन्नुम फातिमा, मनोज गुप्ता, रोहित मलिक, सलमान, कमलजीत, गौरव, पायल, लिए आदि शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *