देहरादून। देहरादून 22 नवंबर 2023 समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरतीपुत्र, पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की 85 वी जयन्ती पर मुलायम सिंह यादव जी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर भावाभिनी श्रध्दांजलि दी।
इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हुये समाजवादी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद पोखरियाल जी ने कहा कि उतराखणड राज्य गठन मे स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने अपने मुख्य मन्त्री रहते हुये सबसे पहले उतरखणड राज्य की स्थापना करने के लिए उत्तर प्रदेश की विधानसभा में नये राज्य का गठन करने के लिए प्रस्ताव पास कर केन्द्र सरकार को भेता और कैबिनेट मन्त्री रमाशंकर कौशिक समिति का गठन किया था
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली ने कहा कि देश के रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव जी ने सैनिको की तनखाह दोगुनी की और सैनिकों के शहीद होने पर उनका पार्थिव शरीर से सम्मान उनके घर पर पहुंचाकर पुरे राजकीय सम्मान के साथ अनतेषठी करने के आदेश पारित किय
कार्यक्रम को संबोधित करने वालो मे मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद पोखरियाल, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव गुलफाम अली, समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती आभा बडथवाल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय श्री अश्वनी मुदगल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा बोरा, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव जी, आदि
कार्यक्रम में शामिल होने वालो मे मुख्य रूप से श्री जी सी यादव रविन्द्र नेगी, लियाकत अब्बासी,नासिर मसूरी पूर्व प्रत्याशी धरमपुर,, श्रीमती गुड्डी चौधरी, हारुन सलमानी, शशी कुमार यादव, पुष्कर सिह, सगीर मिर्जा,श्रीमती संगीता सैनी , राव रियाज अहमद आदि काफी सख्या मे लोगों ने भाग लिया।