मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर द्वारा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।*अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.11.2023 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशांत कुमार प्रसाद महोदय द्वारा व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ मासिक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यापारियों से क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। सभी को सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने, आपसी सहयोग से मार्केट में सुरक्षा गार्ड/चौकीदार रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश का परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने, किसी व्यापार बंधु को किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा होने पर पुलिस को सूचना देने आदि के संबंध में अवगत कराया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा व्यापारी बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हेमंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन श्री संजय सिंह, निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री लाल सिंह, यातायात उप निरीक्षक श्री उमेश सिंह, अग्निशमन अधिकारी श्री आरके यादव सहित अन्य सम्मानित व्यापारी बंधु उपस्थित रहे|