मुजफ्फरनगर। जिला गन्ना अधिकारी चीनी मिल खतौली के क्रय केंद्र मुस्तफाबाद,पचेंदा प्रथम,द्वितीय,मेघाखेड़ी प्रथम,द्वितीय,तथा चीनी मिल मंसूरपुर के क्रय केंद्र पछेंदा तृतीय का औचक निरीक्षण किया गया।* आज दिनांक *23-11-2023* को जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में चीनी मिल खतौली के क्रय केंद्र मुस्तफाबाद,पचेंदा प्रथम,द्वितीय,मेघाखेड़ी प्रथम,द्वितीय,तथा चीनी मिल मंसूरपुर के क्रय केंद्र पछेंदा तृतीय का औचक निरीक्षण किया,जांच में उक्त कांटो की शुद्धता सही पाई गई
,उक्त क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों को बताया गया कि गन्ने की पत्ती का आप बायो कंपोस्ट बनाए,समिति के पास मलचर भी उपलब्ध है जो खेत में पड़ी हुई पत्ती को मिट्टी में मिलाने का काम करता है, पत्ती पर मलचर के प्रयोग से भूमि की उर्वरा बढ़ेगी,किसानों से निवेदन किया गया कि कोई भी किसान गन्ना काटने के बाद पत्ती न जलाए,जलाने पर कानूनी कार्यवाही होगी।*ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करें*⬇️⬇️https://bit.ly/jan-shikayat-mobile-app