डीआरटीबी मरीजों के इलाज के लिये बनाया गया अलग से वार्ड।- मेडिकल कालेज बेगराजपुर में बनाया गया टीबी रोगियो हेतु विषेश वार्ड।……………………… डा0 एमएस फौजदार, मुख्य चिकित्सा अधिकारीमुजफ्फरनगर 23 नवम्बर, 2023 डा0 एम0एस0 फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्श 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में मेडिकल कालेज बेगराजपुर में एक विषेश वार्ड का षुभारम्भ किया गया।
डा0 एम0एस0 फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज जनपद मुजफ्फरनगर में मेडिकल कालेज में टीबी रोगियों हेतु डीआरटीबी केन्द्र का षुभारम्भ मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज, बेगराजपुर में फीता काटकर किया गया।डा0 लोकेष चन्द्र गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा डीआरटीबी केन्द्र के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि इसका फायदा ड्रग रेजीस्ेटट टीबी के चिन्हित मरीजों को प्राप्त होगा। मरीजों को मेडिकल मेडिकल मेरठ जाने के स्थान पर ये सभी सुविधाये (जांच एवं इलाज) सरकारी नियमानुसार मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर में ही निःषुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी।डीआरटीबी केन्द्र का उद्धाटन के समय मेडिकल कालेज बेगराजपुर से डा0 रोहताष यादव, प्रचार्य डा0 कीर्ति गोस्वामी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 रहबर खान, एचओडी डा0 उमर आकिल डब्लूएचओ परामर्षदाता एवं डीपीसी सहबान की उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारीमुजफ्फरनगर।