शाह अलर्ट

जनपद मुजफ्फरनगर को राश्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में राश्ट्रीय स्तर पर एस0एन0सी0 22-23 के लिये सिल्वर अवार्ड दिया गया है। जिसमें वर्श 2015 के टीबी इन्सीडेन्स रेट में 40 प्रतिषत से ज्यादा की कमी पाई गई है। यह अवार्ड जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोकेष चन्द्र गुप्ता को लखनऊ स्तर पर प्रदेष के माननीय उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेष पाठक जी एवं उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
डा0 लोकेष चन्द्र गुप्ता ने अवगत कराया कि यह उपलब्धता में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देषन में कार्य करने के कारण एवं जनपद की एनटीईपी टीम द्वारा लगातार अच्छी तरह से क्षय रोग नियंत्रण में कार्य करने के कारण प्राप्त हुआ है। सभी उच्च अधिकारियों द्वारा समस्त एनटीईपी टीम को षुभकामनायें एवं आगे इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। यह अवार्ड आई0सी0एम0आर0 चेन्नई द्वारा स्वतंत्रत एस0एन0सी0 सर्वे एवं वर्श भर के कार्यो के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0एस0 फौजदार द्वारा षुभकामनायें देते हुये व अग्रिम दिनों में इन्सीडेन्स दर में और कमी लाने के लिये विषिश्ट दिषा निर्देष दिये गये हैं। साथ ही वर्तमान में चल रहे ए0सी0एफ0 में सम्भावित क्षय रोगियों के बलगम नमूने ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर उनकी जांच करने एवं क्षय रोगी निर्धारित होने पर 48 घन्टे में संबंधित का इलाज षुरू करने के निर्देष भी एनटीईपी टीम को दिया गया।
जनपद स्तर पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी जी द्वारा यह अवार्ड पुनः जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 लोेकेष चन्द्र गुप्ता के गले में आरोहित कर उन्हें और अधिक लगन से कार्य करने हेतु प्ररित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *