शाह अलर्ट

पैनल बनाकर कराई जाए जांच, मिले मुआवजा : संदीप दास

इंसाफ दिलाकर रहेंगे, पीड़ित की आवाज दबने नहीं देंगे : मौलाना इमरान क़ासमी

मुजफ्फरनगर। निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ और पीड़ित मरीज के पक्ष में सामाजिक संगठन व राजनैतिक दल भी उतर चुके है।
ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स लिबर्टी एंड सोशल जस्टिस प्रशासनिक निदेशक एडवोकेट संदीप दास ने एडीएम प्रशासन से मिलकर पैनल बनाकर जांच करने की मांग करते हुए मरीज की हर संभव मदद की मांग की एव ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी भी दर्जनों पदाधिकारियों के साथ एडीएम प्रशासन से मिले और हॉस्पिटल व डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एडवोकेट संदीप दास ने बताया कि एडीएम प्रशासन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में सीएमओ के द्वारा जांच के लिए पैनल बना दिया गया है।
एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष मौलाना इमरान क़ासमी ने कहा कि हम उम्मीद करते है प्रशासन जल्द ही हॉस्पिटल के खिलाफ एक्शन लेगा, क्योंकि मरीज की हालत ठीक नहीं है, उसे ट्रीटमेंट की भी जरूरत है।


आपको बता दे कि निर्वाल हॉस्पिटल में पहली बार ये मामला नहीं हुआ बल्कि पहले भी निर्वाल हॉस्पिटल पर ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा था, जिससे मरीज की मौत हो गई थी, जिसमे हॉस्पिटल के खिलाफ मुकदमा भी लिखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *