मेरठ । कूच बिहार अंडर 19 टूर्नामेंट के एक लीग मुकाबले में मेजबान उत्तर प्रदेश ने सोमवार को दिल्ली को पारी और 21 रन से हरा दिया।विक्टोरिया पार्क में खेले गये मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 98.2 ओवर में 294 रन बनाये। मेजबान टीम के हितेश कुमार तथा यासिर खान ने 3-3 विकेट लिए जबकि शुभम मिश्रा को दो विकेट मिले।जवाब में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 471 रन बना कर घोषित कर दी। उत्तर प्रदेश की ओर से काव्या तेवतिया (179) की भूमिका अहम रही। 177 रन की लीड का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन ही बना सकी।