शाह अलर्ट


मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 7 दिसंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कम से कम 20 से 25 विद्यालयों ने हिस्सा लिया।

इस आयोजन में शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों ने भी अपना मॉडल तैयार करके विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया। जिसमें निर्णायक मंडल के प्रश्नों के प्रसन्नता के साथ जवाब दिए गए। मॉडल के द्वारा छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में
नाभिकीय शक्ति संयंत्र के बारे में समझाया (nuclear power plant (NPP) नाभिकीय शक्ति संयंत्र वे ताप ऊर्जा संयंत्र (thermal power station) होते हैं जिनमें ऊष्मा एक या कई नाभिकीय भट्ठियों से प्राप्त होती है। नाभिकीय शक्ति संयंत्र प्रायः आधार लोड संयंत्र (base load stations) के रूप में काम करते हैं क्योंकि ये नियत शक्ति देने के लिये सबसे अधिक उपयुक्त हैं। मॉडल को कक्षा 9 के छात्र अविरल सिंगल, अनुदेव मलिक, देवांश गुप्ता एवं अर्णव अग्रवाल के द्वारा तैयार किया गया छात्रों ने इस मॉडल को अपनी मेहनत से बनाकर सबके मन को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त कर सबको खुश कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा भी छात्रों की सराहना की गई एवं उनको भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *