शाह अलर्ट

आदित्य उपाध्याय व आकांक्षा चौहान द्वारा द्वितीय बैंच के समापन में प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र रिर्पोट नसीम अहमद नूरपुर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पी0आर0आई0 एस0एच0जी0 कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं वी0ओ0/ स्वयं सहायता समूह सदस्यों का विकासखंड नूरपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच समापन किया गया। प्रशिक्षण में पंचायती राज विभाग श्री आदित्य उपाध्याय द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि सतत विकास के लक्षण के स्थानीयकरण के अंतर्गत 9 ज्योति में महिला एटीसी पंचायत अपने आप में मिल का पठार साबित होगी। महिलाएं जितनी सशक्त होंगी पंचायत का विकास उतना ही अधिक होगा। ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान महिलाओं को स्वावलंबी बनने एवं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का आह्वान किया गया। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद द्वारा पंचायत के सचिवालय से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया आपके द्वारा बताया गया कि अब पंचायत सचिवालय से आय जाति मूल निवास आदि प्रमाण पत्र मात्र ₹30 में प्राप्त हो सकेंगे। मोहित सक्सेना द्वारा इस सर्टिफिकेट और जैन पोर्टल की जानकारी दी गई।विनोद कुमार पांडे द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण का समापन प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। प्रशिक्षण में सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा शर्मा ने स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन एवं सीएलएफ का निर्माण कैसे करते है।इनके निर्माण के क्या उद्देश्य है यह कैसे कार्य करते हैं एवं ग्राम के विकास में क्या-क्या भूमिका है पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस मौके पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी,सीनियर फैकल्टी सतेन्द्र शर्मा, विनोद कुमार पाण्डेय , मोहित सक्सेना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रशिक्षक दीपांकर, चेष्टा, नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *