जगदलपुर । छत्तसीगढ़ के नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर थाना के तहत आमादई खदान में आज सुबह बारुदी सुरंग के विस्फोट से एक जवान शहीद हो गया।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि लगभग 11 बजे एक जवान शहीद हो गया और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल जवान को हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया ।
उन्होंने बताया कि आमादई खदान में गश्त कर रहे जवानो पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया। विस्फोट के बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई जिसमें छग आर्म फोर्स के नवमी बटालियन के प्रधान आरक्षक कमलेश साहु शहीद हो गए।
आरक्षक विनय कुमार साहू गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना किया गया। इलाके में सर्चिग जारी है।
विदित हो कि आमदई में निको कम्पनी का लोहा खदान है और नक्सली इसका विरोध कर रहें है। इसके चलते इसके पूर्व नक्सलियों ने दो नेताओं की हत्या कर दी थी। उन पर आरोप लगाया गया था कि मिलकर दोनों निको कम्पनी को सहयोग कर रहें है।