मुजफ्फरनगर। कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश द्वारा ’भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता में नया अध्याय जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्दशानुसार आगामी 20 दिसंबर से प्रारंभ होने वाली ’यूपी जोड़ो यात्रा’ का विधिवत उद्घाटन जनपद सहारनपुर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में होगा।
मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा द्वारा हरि वृंदावन गार्डन में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम मुख्य अतिथि एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक विशेष अतिथि एवं जनपद के यात्रा प्रभारी नवाब अहमद हमीद सहित प्रदेश के पश्चिम प्रांत के समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष नगर अध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठो के पदाधिकारी ए आईसीसी, पीसीसी, पूर्व मंत्री, विधायक आदि भारी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
आज की बैठक आज की इस तैयारी बैठक मे ं जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, गुफरान काजमी,हरेंद्र त्यागी, अरशद राना, लियाकत राव, महफूज राणा, सईद मुनीर, अब्दुल्ला आरिफ, धीरज महेश्वरी, गीता काकरान, राजकुमार शर्मा, कमल मित्तल, बिल्किस चौधरी, संजीव त्यागी, दीपक कुमार, देवेन्द्र कश्यप, आनंद प्रकाश त्यागी, नरेंद्र पाल वर्मा, मुकुल शर्मा, तारिक कुरैशी, राकेश पुंडीर, मुकेश शर्मा, बालिस्टर मौतला, दिनेश पाल, हर्षवर्धन त्यागी, तपन शर्मा, मुर्तजा सलमानी, सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
’भारत जोड़ो यात्रा’ रूट
यात्रा के मार्ग जो कि सहारनपुर से 20 दिसंबर को प्रारंभ होकर 21 दिसंबर को जनपद सहारनपुर के विभिन्न इलाकों से होते हुए गोपाली से 21 दिसंबर को जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा में रात्रि विश्राम करेगी और अगले दिन 22 दिसंबर को पुरकाजी के पूर्व चेयरमैन नसीम मियां के निवास से प्रारंभ होकर मौहल्ला कस्सावान से खेड़ा दरवाजा, शहर दारान, होकर दक्षिणी चमारान से होते हुए हलवाई यान से चलकर रोड़वेज बस स्टैंड से होकर बिजलीघर से होते हुए गांव भोजाहेडी से गांव अब्दुल पुर से गांव खाईखेडी उसके बाद गांव भैस्सारेडी से निकलकर तेजलहेडा होते हुए बसेड़ा में विश्राम कर बिजनौर जनपद के लिए प्रस्थान करेगी।