सहारनपुर ।देवबंद में एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने थाना प्रभारी कार्यालय का उद्घाटन कर एस पी देहात सागर जैन के साथ साईबर सेल, रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण किया तथा ग्राम चौकीदारों का होंसला बढ़ाते हुए उनको कम्बल भेंट किए।
देवबंद थाना प्रांगण मे एसएसपी डॉ विपिन ताडा व एसपी देहात सागर जैन का भव्य स्वागत किया गया।
सहारनपुर जिले के एसएसपी ताडा व एसपी जैन की कार्यशैली व अच्छे व्यवहार के कारण ही पुलिस पब्लिक में सामंजस्य बढ़ा है। तथा पुलिस कार्यालयों आदि के निर्माण कार्य हुए हैं ताडा जी के प्रयास से खेडामुगल थाना के बनने की प्रक्रिया चल रही है।
वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल ने एसएसपी ताडा जी के कुशल मार्गदर्शन व कर्तव्यनिष्ठ होने की प्रशंसा करते हुए कहा ताडा जी के रहते हुए अधिक निर्माण कार्य, सामंजस्य व शांति व्यवस्था बढ़ी है। कोतवाल सुबेसिंह जी की मेहनत लगन से आज यह सुंदर कार्यक्रम हुआ इसके लिए समस्त पुलिस विभाग बधाई का पात्र है।
इस अवसर पर सीओअशोक सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, सेठ कुलदीप, संदीप शर्मा एंड., मौलाना ज़हिन अहमद, कारी इब्राहिम, सभासद विपिन त्यागी एंड., विकास त्यागी, सभासद अंकित राणा, राजकिशोर गुप्ता, मनोज सिंघल, वैभव अग्रवाल, सलीम कुरैशी, सुलेमान फारुकी, शुभम जैन, गुरजोत सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।