आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को क्रिसमस का उत्सव शारदेन स्कूल में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
समारोह की शुरुआत में, प्रधानाचार्या ने क्रिसमस के संदेश को साझा किया। उन्होंने बताया कि क्रिसमस का त्योहार प्रेम, खुशियों और शांति का प्रतीक है।
इस अवसर पर, के.जी विंग छात्रों ने ‘सांता क्लॉज’ के रूप में सजकर छोटे-छोटे उपहार वितरित किए। सांता क्लॉज का आगमन सभी छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ले आया। उन्होंने नृत्य करते हुए सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों को टॉफियां और छोटे उपहार दिए।
‘क्रिसमस नाटक’ जिसमें कक्षा 3 और 4 के छात्रों ने यीशु मसीह के जन्म की कहानी को बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय में निबंध लेखन, कविता गायन और खेल-कूद की गतिविधियाँ रखी गईं। बच्चों ने खाने-पीने के स्टॉल्स, गेम्स, और चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
समारोह का समापन एक शांतिपूर्ण प्रार्थना सभा के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर विश्व शांति और सद्भावना की कामना की। इस आयोजन ने न सिर्फ छात्रों को, बल्कि शिक्षकों और स्कूल के सभी सदस्यों को भी एक नई ऊर्जा और खुशी प्रदान की।
हमारे विद्यालय में क्रिसमस का यह उत्सव अपनी अनूठी छटा और समारोह के साथ सभी के हृदय में बस गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘ धारा रतन जी’ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उत्सव न केवल खुशियों का, बल्कि सभी धर्मों और संस्कृतियों के मिलन का भी प्रतीक है।