मुजफ्फरनगर । आज रहमत पब्लिक स्कूल, बिलासपुर, मुजफ्फरनगर मे क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे फैशन शो, मोडलींग शो प्रमुख रहे। विद्यालय के बच्चों ने फूड फेयर भी लगाया। चेयरमैन डॉक्टर कामिल सांडा और चौ तराबुद्दीन मुख्य अतिथी रहे।
प्रधानाचार्य श्री संदीप गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की स्टाफ अंकित जी, उत्सव जी, अमजद जी, रीना जी, सलोचना जी, वर्षा जी, ज्योती जी, इकरा जी, मुस्कान जी और साक्षी जी का सहयोग रहा। बच्चों ने सेंटा बनकर काफी मजा किया।