मुजफ्फरनगर । हड्डी से जुड़ी बीमारियों एंव उनकी चिकित्सा के लिए ईवान हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर व आसपास के जिलों में आशा की एक नई किरण के रूप में उभरता जा रहा है। हाल में हादसे में अपना एक पूरा पैर मल्टीप्ल फ्रैक्चर में गंवाने वाले व्यक्ति को विशेषज्ञ ने नई जिंदगी दी।
ईवान हॉस्पिटल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों एवं बेहतरीन चिकित्सा प्रणाली अनुभवी डॉक्टरों द्वारा की जा रही किफायती आथोर्पेडिक चिकित्सा की वजह से भी ईवान हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। ईवान हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वी. मोहन कुमार के मुताबिक किसी भी अन्य अस्पताल मेरठ दिल्ली के मुकाबले कम दरों पर यहां होने वाले इलाज व सर्जरी के साथ ही ईवान हॉस्पिटल आथोपेडिक इलाज के मामले में सफलता में आगे बढ़ रहा है।
वैसे तो ईवान हॉस्पिटल के आथोपेडिक विभाग में आमतौर पर लोअर बैक पेन, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल पेन और मल्टीप्ल जॉइंट पेन के रोगी ज्यादा आते हैं, लेकिन हाल में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी के कारण ईवान हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना से ग्रस्त मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ईवान हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वी. मोहन कुमार ने बताया के कुछ दिन पहले ही उनके पास एक ऐसा जटिल केस आया जिसमें मरीज का पैर बुरी तरह से कुचल जाने के कारण उसमें मल्टीप्ल फैक्चर थे। सही समय पर किए गए उपचार के कारण उसका पैर आज पूर्ण रूप से ठीक हो गया है।
डॉ. वी मोहन कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मरीज पूर्णरूप से स्वस्थ है। वह अपने पैरों से चल सकता है। अत्याधुनिक चिकित्सा प्रणाली एवं अंतर्राष्ट्रीय लेवल के उपकरणों से सुसज्जित ईवान हॉस्पिटल में उपलब्ध आथोपेडिक सर्जरी की सुविधाओं के बारे में डॉ वी. मोहन कुमार ने बताया कि ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी आर्थोस्कोपिक सर्जरी रीड की सर्जरी के साथ-साथ सी आर्म मशीन व मिनिमम एनवेसीव सर्जरी के लिए भी यहां सारी सुविधाएं हैं।
ईवान हॉस्पिटल में तीन प्रमुख एवं एक मीडियम आपरेशन थिएटर हैं, जो एचईपीए फिल्टर व लामीनार एयर फ्लो के साथ मॉड्यूलर ओ.टी. सुविधाओं से सुसज्जित है उन्होंने ऐसे विश्व स्तरीय हॉस्पिटल का हिस्सा होने पर गर्व जताया और कहा कि यहां हर रोगी को सामान्य से विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाएं एवं किफायती दाम पर ओरिजिनल दवाईयां उपलब्ध हैं।
डॉ. वी. मोहन के मुताबिक आसपास के क्षेत्र में ईवान हॉस्पिटल जैसी बेहतरीन सुविधाएं कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं, इसी कारण बहुत ही कम समय में ईवान हॉस्पिटल पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है।