देहरादून । नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। देहरादून और मसूरी में भारी घनोल्टी हरिद्वार में सैलानी पहुंचे हैं। अधिकांश सरकारी व निजी होटलों में दो जनवरी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
मसूरी में 99 फीसदी और देहरादून में 95 फीसदी होटल सैलानियों से पैक हैं। पिछले 15 दिनों में लाखो के करीब वाहन देहरादून में दाखिल हुए हैं। इनमें ज्यादा तादाद बाहरी राज्यों के पर्यटक वाहनों की है।
देहरादून मसूरी में नए साल का स्वागत करने के लिए सैलानियों का पहुंचना लगातार जारी है। दिल्ली उत्तर प्रदेश और हरियाणा से देहरादून आने वाली बसों में भारी भीड़ है। इसी तरह दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेन भी यात्रियों से खचाखच भर कर आ रही है।
देहरादून मसूरी में सैलानियों के वाहनों की आमद बढ़ने से सभी पार्किंग स्थल भर गए हैं। जिला प्रशासन ने वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त स्थलों का चयन किया है।