मुजफ्फरनगर। मीटिंग में चंद मुद्दों पर गौर फिक्र की गई l
1= यूपी पुलिस में निकली पुलिस भर्ती में ज्यादा से ज्यादा बच्चो के फार्म भरवाने की कोशिश करना और उनकी तैयारी के लिए अंजुमन के दफ्तर मुज्जफर नगर में कोचिंग क्लास शुरू करनाअंजुमन मुजफ्फर नगर के सभी साथी सदर सईदुज्जमा के साथ बिरादरी के सभी गांवों में जाकर बच्चो के पुलिस भर्ती में ज्यादा से ज्यादा फार्म भर वाने का काम करेगे
2=कैपिटल एकेडमिक एण्ड स्पोर्टस कॉलेज की बिल्डिंग की संग बुनियाद और क्लासेज शुरु करने पर विचार विमर्श किया गया 3=बिरादरी में ब्याह, शादी, सगाई सादगी से करने की अपील की गई
4= लडके और लड़कियों की पढ़ाई के लिए अच्छे दीनी तरबियत के साथ मॉडर्न स्कूल कायम करने पर जोर दिया गया
5= मुजफ़फर नगर की अंजुमन की बॉडी का टाईम 3 साल हो चुका है इसके लिए अगली मासिक मीटिंग में चुनाव निगरा का इंतखाब करना उक्त मीटिंग में सैदुज्जमा (सदर ऑल इण्डिया अंजुमन गाड़ा बिरादरी मुजफ्फर नगर)
हाजी अकील अहमद ,वसीम अहमद बागोंवाली,मौलवी ईनाम नदवी ,मौलवी इकराम नदवी, प्रधान तालिब खामपुर अमजद, सलमान मास्टर जहांगीर ,मास्टर गययूर, डा राहत , मोइन अहमद,मास्टर अखलाक,मास्टर मोहतसीम शामिल रहे सभी अंजुमन के मेंबरान हजरात से गुजारिश है की अंजुमन की महाना मीटिंग में महीने के आखरी इतवार को जरूर शिरकत किया करेशुक्रिया