शाह अलर्ट

श्रीराम कॉलेज में नववर्ष 2024 का जोरदार स्वागत हुआ

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबाय-2023 व वेलकम-2024 ) के तीसरे दिन नववर्ष 2024 का शानदार आगाज रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ।


श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे वार्षिक रंगारंग कार्यक्रमों में नये वर्ष का स्वागत सकारात्मक सोच और युवा जोश के साथ कई गुना धूम-धाम से किया गया।

नये वर्ष में सारा माहौल एक नई उम्मीद से सराबोर था। कार्यक्रम में तीन दिन से प्रस्तुति दे रहे प्रतिभागियों को उनकी वीरता के आधार पर पुरस्कृत किया गया। नये साल के स्वागत में विद्यार्थियों ने जोश के साथ जोरदार प्रस्तुतियां दी।


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, मुजफ्फरनगर नगरपालिका अध्यक्षा, मिनाक्षी स्वरूप तथा विशिष्ट अतिथियो में अध्यक्ष, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ टीएस रावत, प्राचार्य एसडी(पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर प्रोफेसर सुधीर कुमार, हदय रोग विशेषज्ञ डा0 आरबी सिंह, निदेशक आईआईएमटी, सहारनपुर डा0 अंजु वालिया, प्राचार्य जैन कन्या (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर सीमा जैन, वरिष्ठ उद्योगपति राजेश जैन, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक बाटला, नम्रता त्यागी, कामेश्वर त्यागी, लावण्या अरोरा, निशांत जैन, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, असद फारूकी, दिनेश मोहन तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमेन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, मुक्ता कुलश्रेष्ठ, अंजु चौधरी, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, कोषाध्यक्ष, देवेन्द्र चौधरी, डॉ पुरूषोत्तम आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।


आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरूआत पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं द्वारा पारम्परिक रूप से गणेश वन्दना प्रस्तुत कर की। कॉलेज आफ लॉ से छात्र नरेन्द्र ने ’’चैन आये मेरे दिल को’’ गीत पर गाना गाकर कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों एवं विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसके बाद ललित कला विभाग के अभिषेक और जतिन ने कथक नृत्य शैली पर धमाकेदार नृत्य कर मैदान में उपस्थित सभी अतिथियों एवं दर्शको से खुब वाह-वाही लुटी। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्टेªशन की छात्रा प्राची द्वारा सोलो डांस कर उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित किया। कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा ’’राधा-कृष्ण होली’’ थीम पर नृत्य नाटिका कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के छात्र-छात्राओें द्वारा बिहारी संस्कृति को प्रस्तुत करते हुये छठ पूजा थीम पर समूह संगीत नृत्य प्रस्तुत कर सभी बिहारी छात्र-छात्राओं में उत्साह भर दिया। इसके बाद होम साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थानी डांस थीम पर ’’रून झुन बाजे घुंघरू’’ गीत पर समूह नृत्य की बडी मनमोहक प्रस्तुति दी। वाणिज्य विभाग के द्वारा गुजराती थीम पर ’’रंगीला म्हारो ढ़ोलना’’ गीत पर बडी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा म्यूजिकल एक्ट प्रतिशोध थीम पर ’’रक्त चरित’’ गीत पर  बेहद प्रभावशाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर मैदान में उपस्थित सभी को आर्श्यचकित एवं भाव-विभोर किया। इसके बाद ललित कला विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा युग एक्ट थीम पर एक समूह नृत्य दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रीराम पालिटैक्निक द्वारा बॉलीवुड डांस थीम पर मैं खिलाडी तु अनाडी एवं नीचे फूलों की दुकान गीतो पर बडी मनमोहक प्रस्तुति दी । इसके बाद बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी गिद्दा थीम पर सामूहिक नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई। इंफिनीटी ग्रुप द्वारा हीप-हॉप थीम पर रोमांचित समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर खुब तालियॉ बटौरी। इसके बाद बेसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बॉलिवुड पंजाबी थीम पर बडा मनमोहक समूह नृत्य किया गया।


इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान, द्वारा राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं चिकित्सा जगत की जानी-मानी हस्तियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अध्यापकों को भी महाविद्यालय के प्रति उनके योगदान एवं सर्म्पण के लिए पुरूस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त बेस्ट निदेशक अवार्ड डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी तथा डा0 अंजु वालिया, निदेशक आईआईएमटी, सहारनपुर को दिया गया। इसके बाद बेस्ट टीचर का अवार्ड डा0 मौ0 नईम कृषि विज्ञान विभाग को मिला। इसके बाद एसआरजीसी एक्सेल अवार्ड दिये गये। जिसमें अंकुर धीमान, विश्वाशर्मा, डा0 मौ0 शादाब खान, मीनाक्षी काकरान, विवेक, आदि को मिला। इसके बाद राइजिंग अवार्ड कहकशा मिर्जा, हिना गुप्ता, गोल्डी त्यागी, तरन्नुम फातिमा, रवि आदि शामिल रहे।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, डा0 संजीव बालियान ने श्रीराम कॉलेज के विद्यार्थियों की सराहना की तथा कहा कि श्रीराम कॉलेज राज्य नही बल्कि पूरे भारत की अग्रणी संस्थान में से एक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर वर्ष नववर्ष के दिन महाविद्यालय मे आप लोगो के बीच आकर मुझे एक अलग ही उत्साह एवं ऊर्जा का एहसास होता है। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि जनपद की प्रतिभाओं को जनपद में ही रोजगार का अवसर मिले, इस दिशा में मेरा लगातार प्रयास जारी है।


श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससीकुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पशुपालन डेरी और मत्स्य पालन, संजीव बालियान तथा अन्य अतिथियों का महाविद्यालय में आगमन के लिये उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगण द्वारा सभी को नववर्ष की मंगल शुभकामनाऐं दी गई तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई।
मंच संचालन के लिये श्रुति मित्तल, शहजाद, हुरैन, फैजान, दीपक, बबली, आदि को पुरूस्कृत किया गया।  


इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, सचिव चेयरमैन प्रवीण कुमार, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *