मुजफ्फरनगर । महावीर चौक पर भाजपा नेता निधिश राज गर्ग की कार को सिविल लाइन पुलिस ने लिया हिरासत में, तुरंत एक्शन लिया गया ।
जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने व यातायात व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अवैध रूप से लाल व नीली बत्ती का प्रयोग कर रही 01 कार एमजी ग्लोस्टर नम्बर HR 03Z 3000 की मोटर वाहन अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी।
आज देर रात जनपद के नवांगतुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महावीर चौक पर वाहनों की चैकिंग करा रहे थे, तभी वहां पर एक लग्जरी गाड़ी पहुंची, जिस पर लाल-नीली बत्ती लगी थी। निधिशराज गर्ग ने एसएसपी को बताया कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पिता डा. एम एल गर्ग सेवानिवृत सीएमएस हैं। वह अपने क्लीनिक से वापस घर लौट रहे हैं।
एसएसपी ने निधिशराज गर्ग के रवैये को देखकर गाड़ी पर गैरकानूनी तरीके से लाल-नीली बत्ती लगाने पर हिरासत में लिया । जिसके बाद बीजेपी नेता माफ़ी पर आ गए, तो एसएसपी ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ी।
एसएसपी के निर्देश पर भाजपा नेता की कार को सिविल लाइन पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
एसएसपी अभिषेक सिंह की इस कार्रवाई से भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया।