शाह अलर्ट

नई दिल्ली से पत्रकार उषा माहना की कलम से।

पंजाबी रत्न सम्मान से सम्मानित हुई फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि गुलाटी।

फरीदाबादहौसला जिसके साथ हो। मंजिल उन्ही के पास हो। इसी कथन को सिद्ध कर दिखाया है पंजाबी बेटी ने। जी हा हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अमूल्य रत्न की जिसको आज पंजाबी रत्न भी कहा जा रहा है। हर घर तिरंगा फाऊंडेशन और हम सेवक श्याम के एनजीओ की ब्रांड एम्बेसडर सृष्टि गुलाटी ने किया नाम रोशन।

अनेको नामो की उपलब्धि प्राप्त करने वाली रिकॉर्ड गर्ल सृष्टि को अब पंजाबी रत्न के नाम से भी जाना जाएगा। ये हम नही कह रहे हैं यह सिद्ध कर दिया है आज सृष्टि को मिले पंजाबी रत्न सम्मान से।

पंजाबी विकास सभा की ओर से लोहड़ी मिलन कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शगुन गार्डन एनएच 2 एनआईटी फरीदाबाद हरियाणा में किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में फरीदाबाद की रिकॉर्ड गर्ल उभरती प्रतिभा सबसे छोटी समाज सेविका सृष्टि गुलाटी को पंजाबी रत्न सम्मान से आज सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्रधान राजीव बत्रा, चेयरमैन त्रिलोक गुलयानी, चंदर भाटिया, जगजीत कोर पन्नू, कौशल बॉटला, नरेंद्र भड़ाना आदि अतिथियो के साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली सृष्टि सबसे छोटी बेटी भी बनी। सृष्टि फरीदाबाद हरियाणा के डीसी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा है

संस्था के प्रधान राजीव बत्रा ने कहा की इस बच्ची के कारनामों को जानकर आश्चर्य हुआ साथ ही विश्वास ही नही हुआ की इतनी कम उम्र की बेटी के पास विश्व रिकॉर्ड के रूप में 760 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र ओर 110 अवार्ड हैं। राजीव बत्रा ने कहा की बड़ी खुशी हुई ओर ये हमारा परम् सौभाग्य की हमने इस नन्ही सी प्रतिभा को मंच पर सम्मानित किया।

जगजीत कोर पन्नू ने कहा की सृष्टि ने ना सिर्फ हमारी जवाहर कॉलोनी का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे भारत और विश्व मे भी फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। सभी ने कहा की इतनी कम उम्र में कम ही ऐसे बच्चे होते है जो अपनी प्रतिभा के साथ राष्ट्रपति से भी मिल सके।

इस अवसर पर सृष्टि ने भी लोहड़ी को बधाई देने के साथ ही भगवद गीता के दो श्लोकों का भी वर्णन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *