शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर । शातिर लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह  द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना  गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना श आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस की करन फार्म हाउस नहर पुलिया, बड़ौत रोड पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक शातिर लुटेरा/वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया।

जिला मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना पुलिस की ग्राम सैनपुर के जंगलों में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरे अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया गया था तथा उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गए थे । थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की लगातार कॉम्बिंग की जा रही थी।

 कॉम्बिंग के दौरान थाना बुढाना पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुठभेड़ में वांछित अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में कम्फर्ट हाल से आगे नहर पुलिया बडौत रोड पर खडे है। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम को देखते ही जान से मारने की नियत से फायर करना शुरु कर दिया। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए अपनी जान की परवाह न करके बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गए। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम चांद उर्फ छोटू पुत्र बबलू निवासी कांशीराम कॉलोनी कस्बा व थाना बड़ौत, जनपद बागपत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *