पिथौरागढ़ में अयोजित ‘दीदी-बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ₹217.28 करोड़ की कुल 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर भगवान श्री राम दरबार एवं देवी स्वरुपा कन्याओं का पूजन भी किया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय बालिका खिलाड़ियों को सम्मानित एवं डबल इंजन सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों को योजना से संबंधित किट व चेक प्रदान किए। पर्यटन विभाग/जिला प्रशासन की कॉफी टेबल बुक का विमोचन व मिलेट्स से निर्मित भिटौली का शुभारंभ भी किया। साथ ही बिण सिडकुल आस्थान में 253 उद्यमियों को व्यावसायिक भूखंड आवंटन के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। पिथौरागढ़ में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा और नैनी सैनी हवाई अड्डे पर विमान की ट्रायल लैंडिंग सफल हुई है जल्द ही अनुमति मिलने पर विमान सेवा सुचारु रुप से संचालित की जाएगी।
‘दीदी-बैंणा’ नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विकास योजनाओं का कीया…
ByArshad Rana
Jan 16, 2024 #9917333 300, #Arshad Rana, #Bjp, #Pushkar Singh Dhami, #Shah Alert, #शाह अलर्ट![](https://www.shahalert.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240116-WA1679-scaled.jpg)