पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस की पिस्तौल और कारबाइन में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रतिबंधित कारतूसों का जखीरा मेरठ के कस्बा सरधना से बरामद किया है।
मेरठ । उत्तर प्रदेश में मेरठ के कस्बा सरधना के एक घर से पुलिस ने भारी संख्या में एक बोरे में भरे नौ एमएम के कारतूस बरामद किये हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे साइबर सैल और एटीएस की टीमें पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी यहां दी।
पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा सरधना में नवादा निवासी विकास उर्फ विक्की के घर पर आज छापा मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक बोरे में भरे हुए नौ एमएम के 56 कारतूस और असलाह बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस की पिस्तौल और कारबाइन में इस्तेमाल किये जाने वाले प्रतिबंधित यह कारतूस किस तरह आरोपी विकास तक पहुंचे इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी आतंकवादी गतिविधि की आशंका को देखते हुए आइबी और एटीएस टीमें भी पकड़े गये आरोपी से गहन पूछताछ में लगी हुई हैं।