केबिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को धौला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर औरलुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ रवि शंकर के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अखिल चौधरी थाना मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग रेलवे लाईन से पैड्रोल क्लिप एवं केबिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर चोर अभियुक्तगण को धौला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए 40 पैड्रोल क्लिप, 07 रोल केबिल, घटना में प्रयुक्त पिकअप व 01 मोटरसाइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*अपराध करने का तरीकाः-* अभियुक्तगण पिकअप में मोटरसाइकिल लेकर आते थे तथा निर्माणाधीन एवं अन्य रेलवे लाईन के आसपास आकर मोटरसाइकिल से रेकी करते थे ।
तत्पश्चात चोरी करने के उपकरणों की सहायता से पैड्रोल क्लिप एवं केबिल आदि चोरी करके पिकअप गाड़ी में भर कर ले जाते थे तथा बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-**
1.* नाजिम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम खड़ौली थाना कंकरखेड़ा, मेरठ ।
*2.* गुलफाम पुत्र शहीद निवासी ग्राम खड़ौली थाना कंकरखेड़ा, मेरठ ।
*3.* भुट्टु पुत्र मकसूद निवासी ग्राम पेपला ईदरीशपुर थाना जानी, मेरठ ।*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि बरामद पैड्रोल क्लिप एवं केबिल उनके द्वारा थानाक्षेत्र जानी, दौराला जनपद मेरठ क्षेत्र से रेलवे लाईन से चोरी किए गए हैं ।
थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।*बरामदगीः-*▶️ 40 पैड्रोल क्लिप, 07 रोल केबिल (चोरी किए गए)▶️ 01 मोटरसाइकिल नं0 UP 15 DY 9643 (घटना में प्रयुक्त )▶️ 01 पिकअप UP 15 GT 7540(घटना में प्रयुक्त )▶️ चोरी करने के उपकरण—02 सब्बल, 01 तार कटर आदि ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-**1.* थानाध्यक्ष अखिल चौधरी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।*2.* व0उ0नि0 रेशमपाल सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।*3.* है0का0 492 नितिन कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।*4.* का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।*5.* का0 1762 अमित कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर ।