शाह अलर्ट

” यंग इंडिया के बोल सीजन – 4 ” कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।

मुजफ्फरनगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर आकाश त्यागी व युवा कांग्रेस प्रवक्ता ज़िला मुजफ्फरनगर एडवोकेट मोहम्मद जमाल उस्मानी द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमे ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 4 ” प्रतियोगिता का प्रदेश प्रभारी आशीष शर्मा के निर्देश अनुसार विमोचन व प्रसार किया गया।

यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर आकाश त्यागी ने बताया की लोकतंत्र का मज़बूत होना बेहद ज़रूरी है और इसके लिए हम यूवाओ को आगे आकर अपनी बात देश और समाज का सामने रखनी चाहिए जिसके लिए यंग इंडिया के बोल का मंच एक बेहतरीन अवसर है। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना हैं।

जिला प्रवक्ता युवा कांग्रेस मुजफ्फरनगर जमाल उस्मानी ने बताया की आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ, किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को हवा देने का काम करती हैं।


देश के असल मुद्दों को उठाने के लिए ये प्रोग्राम शुरू किया गया है। पिछले तीन सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम चौथा सीजन शुरू कर रहे हैं। देश के युवा किसी भी ज्वलंत विषय पर वीडियो बनाकर यंग इंडिया के बोल मंच द्वारा अपने विचार रख सकता है।


इस प्रतियोगिता का सीजन – 4 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।
विमोचन समारोह में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर आकाश त्यागी, ज़िला अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अब्दुल्ला क़ाज़ी, जिला महासचिव अल्पसंख्यक विभाग एवं ज़िला पर्वक्ता यूथ कांग्रेस मुजफ्फरनगर एडवोकेट मोहम्मद जमाल उस्मानी, समाज सेवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मोहम्मद ज़ुबैर कुरैशी, मोहम्मद खिसाल उस्मानी, शमीम हैदर उर्फ बिल्ला, राहुल पंडित, सोनू कुमार एवं मोहन शर्मा समेत तमाम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *