शाह अलर्ट

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में शासन के आदेशानुसार “स्वीप कार्यक्रम” के अंतर्गत, प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट के निर्देशन में इरफाना अंजुम व शगूफा नाज़ आदि शिक्षिकाओ के सहयोग से विद्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित करके मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

छात्राओं ने मतदान करने संबंधी स्लोगन मेंहदी के डिजाइन में अपने हाथों पर लिखे 👇

जैसे –
मेरा वोट, मेरा अधिकार।।
तथा मतदान करने संबंधी प्रतीक चिन्ह मेंहदी द्वारा बनाए।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया
प्रथम स्थान कु.शबनम, द्वितीय कु. आसमा और तृतीय स्थान वर्षा ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट जी ने मतदाता जागरूकता हेतु छात्राओं के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि,18 वर्ष की उम्र होने पर वोट देने का अधिकार मिल जाता है अतः
वोट डालने के अधिकार का हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी हमारी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। हम एक योग्य नेता का चुनाव कर पाएं, और देश को एक मजबूत सरकार मिल सके।मेंहदी प्रतियोगिता में सना, अक्शा, हुमा के साथ विधालय की समस्त छात्राओ ने प्रतिभाग किया।मेंहदी प्रतियोगिता में विधालय के स्टाफ अध्यापक/अध्यापिकाओं इरफाना अंजुम, शगुफा नाज़, फातिया नाज़, मो कसान, मो सादिक, मो शादाब, फरीदा बानो,उजमा, यास्मीन का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *