“सडक सुरक्षा माह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में किया जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन। आम जनमानस एवं स्कूली छात्रों को सडक सुरक्षा नियमों के प्रति किया गया जागरुक।
मुजफ्फरनगर। अवगत कराना है कि आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से दिनांक 15.01.2024 से दिनांक 14.02.2024 तक “राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह” का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 10.02.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कुलदीप सिंह के निर्देशन में तथा सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री अजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में तथा यातायात उपनिरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिहं के पर्यवेक्षण में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस द्वारा जनपद में सडक सुरक्षा के नियम अपनाएं, अपनी यात्रा सुगम बनाएं थीम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात उ0नि0 श्री पुष्पेंद्र कुमार मय टीम द्वारा आई.पी.एल. शुगर मिल तितावी कैम्पस में मिल में गन्ना लेकर आने वाले ट्रक व ट्रैक्टर चालकों से वार्ता कर उन्हे यातायात नियमों से अवगत कराया गया। साथ ही चालकों को अपने माल- वाहक वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने व ओवरलोडिंग न करने हेतु प्रेरित किया गया जिससे सर्दियों में कोहरे व कम दृश्यता व ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस एवं स्कूल छात्रों को सडक सुरक्षा/यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सभी से अपील की गई कि नाबालिग वाहन न चलाएं, वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, सडक पर वाहन खडा न करें, चार पहिया वाहनों में काली फिल्म न लगाएं तथा सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, अधिक तीव्र गति से वाहन न चलाएं। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को नियम पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।
आई.पी.एल. शुगर मिल में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक श्री धीरज सिंह ,मिल के ट्रांसपोर्ट प्रभारी श्री देवेंद्र कश्यप तथा यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के कर्मचारी/अधिकारीगण उपस्थित रहे।