शाह अलर्ट

श्री राम कॉलेज के 03 छात्रों को मिला अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मान


श्रीराम कॉलेज के कृषि संकाय के 03 विद्यार्थियों ने मेरठ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अपने-अपने विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये सम्मान प्राप्त किया। आधार फाउंडेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ में एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार (नेक्स्ट जनरेशन एग्रीकल्चर फॉर सस्टेनेबल एनवायरनमेंट – वन हेल्थ (NASEH -2024) आयोजित की गई जिसमें श्री राम कॉलेज के बीएससी कृषि विज्ञान संकाय के छात्र शर्मा राहुल देव, राहुल शर्मा, प्रकाश कुमार, ने मौखिक प्रस्तुति देकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, सरदार वल्लभ भाई एग्रीकल्चर -यूनिवर्सिटी मेरठ, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ और सुभारती यूनिवर्सिटी, मेरठ के छात्र-छात्रों ने प्रतिभाग भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्रों शर्मा राहुल देव, राहुल शर्मा, प्रकाश कुमार, धर्मवीर यादव, अंकित कुमार, आदित्य कुमार जायसवाल द्वारा अलग-अलग विषयो पर मौखिक प्रस्तुति दी गई।

जिसमें शर्मा राहुल देव ने ’’इन्सुलिन प्लांट फॉर डायबीटिक पेशेंट’’ विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्होंने इस विषय में बताया की कैसे बढ़ते डायबिटिक मरीजों में शुगर लेवल को ऑर्गेनिक तरीके से कंट्रोल किया जा सकता हैं। वही सेमिनार में दूसरा स्थान श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्र राहुल कुमार शर्मा ने प्राप्त किया। उन्होंने ’’बेनिफिट ऑफ़ अग्लोनेमा गोल्ड प्लांट’’ विषय पर बोलते हुये बताया कि अग्लोनेमा गोल्ड प्लांट को अभी तक एक डेकोरेटिव पर्पस के लिए उपयोग किया जाता था परन्तु इसके कई बेनिफिट्स होते हैं जिसमे उन्होने बताया कि यह प्रदूषित हवा को साफ करने में सहायता करता है और मनुष्य के तनाव को भी कम करता है तथा कार्य करने की क्षमता को बढ़ता है। वही तीसरा स्थान श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के छात्र प्रकाश कुमार ने प्राप्त किया उन्होंन ’’मल्टीप्ल बेनिफिट्स ऑफ रबर प्लांट इन ह्यूमन लाइफ’’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुये बताया कि रबड़ के पेड़ को लगाकर बढ़ते हुए प्रदूषण को आसानी से कम किया जा सकता है और जिससे पर्यावरण में शुद्व हवा का संतुलन बना रहे तथा रबड़ पेड़ से औषधि और औद्योगिक क्षेत्र में अनेको लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर तीनों विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित शानदार मौखिक प्रस्तुति देकर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर का परचम लहराया।
इस अवसर पर सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि डा0 इंन्द्रेश कुमार, सीनियर नेशनल एग्जीक्यूटीव मेंबर(आरएसएस) ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के कृषि बिभाग के छात्रों को बधाई दी तथा उनको पुरस्कार और सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार तथा डीन कृषि संकाय डॉ नईम ने विद्यार्थियों के महाविद्यालय आगमन पर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रवक्ता डा0 विक्रांत, डा0 अंजलि, डा0 प्रवीण मलिक, डा0 सुहैल सरदार, मौ0 आबिद, राजकुमार, सूरज सिंह आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *