मुज़फ्फरनगर। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने जब से तहसील का चार्ज लिया है वह लगातार कार्यवाही करती चली आ रही है।
एसडीएम बुढाना मोनालिसा को सूचना मिली कि बडौत रोड से अवैध रूप से रेते/बालू से भरा डंपर गुजर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम नायब तहसीलदार ब्रजेश कुमार को साथ लेकर मौके पर पहुँच गयी और एसडीएम ने अवैध रूप से भरा रेत/बालू से भरा डंपर पकड़ लिया।
डंपर संख्या यू.पी.12.ए. 8614 में ओवरलोड अवैध रूप से रेता/बालू भरा हुआ था जोकि एसडीएम की सरकारी गाड़ी को देखकर कूद कर भाग गया।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने डंपर को अग्रिम कार्यवाही होने तक पुलिस की अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया है।
एसडीएम की अवैध खनन पर कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र की जनता एसडीएम मोनालिसा की निष्पक्ष कार्यशैली की जमकर प्रसंशा कर रही है।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने कहा कि अवैध रूप से रेता/बालू भरकर डंपर निकलने की सूचना मिली थी सूचना पर मेरे द्वारा तत्काल छापा मारा गया है मौके से एक बालू/रेते से भरा डंपर मिला है
जिसको पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द कर दिया गया है अग्रिम कार्यवाही जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के स्तर से होगी।
अवैध खनन बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। आगे भी छापे मारे जाएंगे और कार्यवाही की जाएगी।