शाह अलर्ट

मोबाईल टावर से चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 10 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावर से चोरी किया गया सामान व घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री सन्त प्रसाद उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.02.2024 को मोबाईल टावर से कीमती सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश व मोबाईल टावर से चोरी के 04 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए रात्रि में गश्त व चैकिगं के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रूडकी चुंगी रोड पर मदीना चौक जाने वाली चक्कर वाली सड़क से 10 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मोबाईल टावर से चोरी किया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त 02 कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक-23.02.2024 को वादी श्री विनय कुमार पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी रायल कमाण्ड प्रोपर्टी ग्रुप 24 परिवहनपुरम थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ के द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 19/20.02.2024 की रात्रि में रूडकी रोड बामनहेडी पुल के पास थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर से वादी के साईंस इण्डस भारतीय लिमिटेड कम्पनी टावर के 05 RRU कार्ड अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये जाने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0-88/024 धारा-379 भादवि पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.02.2024 को उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 10 अभियुक्तगण को टावर से चोरी किये गये सामान तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 कार सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. मोहित भाटी पुत्र सतवीर निवासी तिलपता थाना सूरजपुर दादरी, गौतमबुद्धनगर।
2. भानसिंह पुत्र रामदीन निवासी जेतपुर बेलाताल थाना कुलपहाड जिला महोबा उत्तर प्रदेश हाल पता ईटा प्रथम थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
3. शेखर उर्फ मुनी पुत्र रामदास निवासी थाफखेडा ग्रेटर नोएडा थाना सुरजपुर गौतमबुद्ध नगर।
4. ब्रजेश पुत्र मातादीन निवासी ग्राम दुलैरा महोबाकंठ जनपद महोबा उत्तर प्रदेश हाल पता 6 परसेन्ट प्लाट नियर लुकसर गांव कासना ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
5. सोनू उर्फ शैलेन्द्र सागर पुत्र लल्लू सिंह निवासी ग्राम पऊ नंगला थाना भूता जिला बरेली हाल पता थापखेडा थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
6. शाहरुख पुत्र सगीर अहमद निवासी सेफपुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ।
7. आदित्य नागर पुत्र दयानन्द नागर निवासी पीपलका थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
8. सौरभ पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम पाण्डेपुर थाना स्वराजपुर जनपद हरदोई हाल पता ईटा प्रथम थाना सूरजपुर ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर।
9. शोएब पुत्र खुर्शीद निवासी केबलपुरी मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर।
10. रिजवान पुत्र फारुख निवासी म0 न0 129 गली नं0 01 मुस्तफाबाद थाना दयालपुर जनपद पूर्वी दिल्ली।

पूछताछ कि विवरण- प्ररम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक संगठित टावर से कीमती सामान चोरी का गिरोह है जिसके सदस्यों द्वारा विभिन्न जनपदों में मोबाईल टावर से चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। गिरोह में सभी सदस्यों का अपना-अपना कार्य है जिसमे अभियुक्त मोहित भाटी व ब्रिजेश उपरोक्त अपनी कार में अन्य अभियुक्तगण को सवार कर शोएब द्वारा चिन्हित कर रेकी किये गए टावर के स्थानों पर ले जाते है जहां उचित समय व परिस्थिति देखकर अभियक्त सोनू उर्फ शैलेन्द्र, सौरभ व शेखर उर्फ मुनि चिन्हित टावर पर चढ़कर उपकरणों को कटर से काटकर नीचे ले आते है I अभियुक्त आदित्य नागर उपरोक्त व भान सिंह उपरोक्त नीचे खड़े रहकर चौकन्ना रहकर निगरानी करते है I जिसके बाद चोरी किये गए सामान को उपरोक्त कारो में रखकर अभियुक्त रिजवान व शाहरुख उपरोक्त को बेच देते है I अभियुक्तगण द्वारा टावर से चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध रूप से आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा थाना नई मण्ड़ी मु0अ0सं0 68/24 धारा 379 भादवि , थाना बिनोली बागपत मु0अ0स0 48/24 धारा 379 भादवि, थाना मुरादनगर गाजियाबाद मु0अ0स0 100/24 धारा 379 भादवि से भी विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी की घटना को भी स्वीकार किया गया है।

बरामदगी-
05 RRU कार्ड (सम्बन्धित मु0अ0सं0 88/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवीनगर मुजफ्फरनगर)
04 RRU कार्ड (सम्बन्धित मु0अ0सं0 68/24 धारा 379 भादवि थाना नई मण्डी मुजफ्फरननगर)
01 प्लास, 02 पेचकस, 02 केबल कटर, 02 रिंच चाबी व एक रस्सी
12 सैल (03 सेल COSLIGHT 600 AH, 03 सेल COSLIGHT 300 AH, 06 सेल EXIDE 600 AH)
01 ऑल्टो कार न0 UP16 DQ 5506 (घटना मे प्रयुक्त )
01 सफ़ेद रंग की स्विफ्ट टूर कार नं0 UP 95 T 9688 (घटना मे प्रयुक्त )

अभियुक्त सोनू उर्फ शैलेन्द्र सागर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 932/17 धारा 380 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 940/17 धारा 380/457 थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 945/17 धारा 380 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
4. मु0अ0स0 183/18 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
5. मु0अ0स0 580/18 धारा 380 भादवि थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त आदित्य नागर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-623/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0स0-445/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त भानसिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 50/24 धारा 13 जी एक्ट थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर ।

अभियुक्त शेखर उर्फ मुनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 648/17 धारा 392 भादवि थाना बीटा 2 गौतमबुद्धनगर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. निरीक्षक अपराध रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 आनन्द कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 लौकेश गौतम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 788 धीरज मावी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 500 गौरव चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 70 शिवओम थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
7. है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
8. है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
9. का0 730 गवेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
10 .का0 1033 सचिन थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
11 .का0 1913 इसफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
12 .का0 32 जितेन्द्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
13 .का0 2107 गौर्वेन्द्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
14 .का0 1778 विनोद कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
15 .का0 1497 किशनलाल थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृति के अपराधी है जिनके विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनावरण करने वाले वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *