लोकसभा निर्वाचन-2024 व आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का किया गया भौतिक सत्यापन।
अवगत कराना है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 09.03.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र जानसठ में स्थित संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया तथा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी।
फ्लैग मार्च के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थानाक्षेत्र जानसठ में हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का उनके मसकन पर जाकर भौतिक सत्यापन किया गया तथा मौके पर मिले हिस्ट्रीशीटरों को हिदायत दी गयी कि किसी भी प्रकार से अपराध मे संलिप्ता पाये जाने पर सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सत्यापन के दौरान कुछ हिस्ट्रीशीटर अपराधी घर पर मौजूद नहीं मिलें जिसपर उनके परिजनों को निर्देशित किया गया कि हिस्ट्रीशीटरों को तत्काल सूचित करें कि वह थाना जानसठ पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के भौतिक सत्यापन करने तथा इनके द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान किये जाने वाली किसी भी प्रकार की संभावित आपराधिक गतिविधि को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले, क्षेत्राधिकारी जानसठ राम आशीष यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।