शाह अलर्ट

एस.एस.टी टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस की अवैध धन परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही, दौराने पुलिस चैकिंग 2,13,400/- रूपये किये गये जब्त।

अवगत कराना है कि आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहित के सम्पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चुनाव के दौरान अवैध धन, अवैध शराब, मादक पदार्थों तथा अवैध शस्त्र आदि के परिवहन को रोकने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी फुगना डॉ0 रवि शंकर तथा प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश चिकार थाना भौराकलां के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.03.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दौराने पुलिस चैकिंग भौराकलां तिराहे से 01 मोटरसाईकिल से 2,13,400/- रूपये जब्त किये गये। उपरोक्त अवैध धन बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 25.03.2024 को एस.एस.टी. टीम तथा थाना भौराकलां पुलिस द्वारा भौराकलां तिराहे पर वाहनो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल को चैकिंग हेतु रोका गया तथा सघन तलाशी ली गयी तो मोटरसाईकिल से 2,13,400/- रुपये मिले। मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति धर्मेन्द्र पुत्र बाबूराम निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका ओर न ही धनराशि से सम्बन्धित कोई प्रपत्र दिखा सका। एस.एस.टी. टीम व थाना भौराकलां पुलिस द्वारा उपरोक्त धनराशि को जब्त कर व जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी-
2,13,400/- रुपये नगद।

बरामदगी करने वाली टीम-
1. श्री बिजेन्द्र सिंह (स्टैटिक मजिस्ट्रेट)
2. उ0नि0 श्री गनेश कुमार शर्मा थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
3. का0 2388 पवन सोलंकी थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1782 रिंकु थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।
5. का0 961 ललित थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *